भोपाल :माध्यमिक शिक्षा मंडल अब 10 वीं और 12 वी की सिर्फ उन परीक्षाओं को लेगा जिनकी जरूरत हायर स्टडी मे पढ़ेगी। लॉक डाउन के 10 दिन बाद हो सकती परीक्षा की तारिख का ऐलान। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए परिक्षा स्थगित कर दी गई थी। विद्यार्थियों को परीक्षा की नयी तरीख का इन्तेज़ार है। कोरोना संक्रमण के कारण विद्यार्थि असमंजस की स्थिति में है। मंडल ऐप के जरिए छात्रों की काउंसलिंग की जा रही है। लेकिन विद्यार्थि फिर भी परेशान हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हैल्प लाईन को ऐप के माध्यम से चलाया जा रहा है। इसमे रोज़ाना 1000 कॉल आ रहे हैं। हर विद्यार्थि एक ही सवाल कर्ता है कि परिक्षा की तिथि कब पता चलेगी।
लॉक डाउन के दस दिन बाद घोषित होंगी 10 वीं और 12 वी की परीक्षा की तारिख।